अररिया, फरवरी 13 -- अररिया। सर्वे व सीमांकन के बाद अररिया के रामपुर कोदरकट्टी में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के लिए चिह्नित 20 एकड़ 60 डिसिमल भूखंड के चारों ओर पीलर गाड़ दिया गया। इस मौके पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण मौजूद थे। सीमांकन होने व पीलर गड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज की जमीन को लेकर उठाये जा रहे तरह-तरह के सवाल व विवाद पर भी पूर्णत: विराम लग लग गया। सदर एसडीओ अनिकेत कुमार ने बताया कि चिह्नित जमीन का सीमांकन कर दिया है। यदि आगे चलकर और जमीन की जरूरत होगी तो उसके लिए भी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। सरकार व जिला प्रशासन की कोशिश है कि अररिया में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण जल्द से जल्द हो ताकि इसका लाभ हर वर्ग को मिल सके। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज आधुनिकतम सुविधाओं से लैस होगा। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को प्रगति य...