नई दिल्ली, जनवरी 12 -- कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी प्रीमियम MPV स्टेरिया (Staria) का अब तक का सबसे आधुनिक अवतार पेश कर दिया है। कंपनी ने ब्रसेल्स मोटर शो में स्टेरिया (Staria) का फुली इलेक्ट्रिक वर्जन हुंडई स्टेरिया इलेक्ट्रिक (Hyundai Staria Electric) को रिवील किया है। यह हुंडई (Hyundai) की बड़ी फैमिली MPV का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है, जिसे 2026 की पहली छमाही में कोरिया और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद अन्य ग्लोबल मार्केट में भी इसकी एंट्री हो सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीदमदार बैटरी और शानदार रेंज हुंडई स्टेरिया इलेक्ट्रिक (Hyundai Staria Electric) में एक 84kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे फ्रंट-माउं...