गोरखपुर, अक्टूबर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को शहर, चौरीचौरा एवं सहजनवा क्षेत्र में जांच कर छह लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त/नष्ट करा दिया। टीम ने जांच में पहली बार एफएसडब्ल्यू लैब का प्रयोग किया। मौके पर मौजूद मोबाइल लैब में जांच हुई और रिपोर्ट फेल होने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 180 किलो बतासा, 300 किलो चीनी मिठाई, 260 किलो सोनपापड़ी एवं 25 किग्रा बर्फी नष्ट करा दी गई। सोनपापड़ी सहित 7.65 कुंतल मिठाई भी नष्ट कराई गई, जबकि 4000 किलो रिफाइंड आयल सीज किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 6,16,600 रुपये के सामान सीज/ नष्ट कराया। मोबाइल वैन से 20 नमूने जांचे गए, जिनमें 5 नमूने फेल हो गए। इसके अलाव 6 नमूने भी एकत्र किए गए। फेल नमूनों के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान असु...