नई दिल्ली, मई 6 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त तेजी आ सकती है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर 4000 रुपये तक चढ़ सकते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर मंगलवार 6 मई को 3159 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 24.5 पर्सेंट बढ़कर 31,353 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का मुनाफा 2,437 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 19.6 पर्सेंट बढ़ा है। जेफरीज ने दिया है 4000 रुपये का टारगेटग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों के लिए 4000 रुपये का टारगेट दिया है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने...