लखनऊ, अगस्त 25 -- राजधानी के पांच अस्पताल प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ देने में फिसड्डी है। करीब 4000 प्रसूताएं जननी सुरक्षा के लाभ से वंचित रह गई हैं। परिवारीजन योजना की रकम के लिए अस्पताल में भटक रहे हैं। उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। जननी सुरक्षा योजना के तहत शहरी क्षेत्र में प्रसव कराने पर एक हजार व ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रुपये का भुगतान किया जाता है। यह भुगतान प्रसव होने के 24 घंटे के भीतर हो जाना चाहिए। रकम प्रसूताओं के बैंक खाते में सीधे आनी चाहिए। लेकिन लखनऊ के पांच प्रमुख अस्पताल केंद्र की योजना को झटका देने पर अमदा है। चार से पांच महीने के बीतने के बाद भी भुगतान नहीं कर रहे हैं। केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में इस साल 2104 प्रसव हुए हैं। इसमें 90 प्रतिशत प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना क...