गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह शहर की सड़कों पर वाहनों का दवाब लगातार बढ़ रहा है, जबकि सड़कें आयेदिन अतिक्रमण से संकरी हो रही है। इन सड़कों पर सबसे अधिक प्रेशर टोटो का बना है। पूरे शहर में 4000 से अधिक टोटो है, जो सड़कों पर सरपट दौड़ने के साथ ट्रैफिक नियमों को भी तोड़ने से पीछे नहीं हट रहे हैं। शहर की ट्रैफिक को लड़खड़ाने के इनका रोल अहम बताया जा रहा है। यही नहीं टोटो के चलते छोटे-छोटे हादसे भी बढ़ने लगे हैं, जबकि सम्बंधित प्रशासन ऐसे टोटो से निपटने को गंभीर नहीं दिख रहा है। टोटो ही नहीं, अन्य वाहनों को भी अबतक शहर में स्टैंड नहीं मिल पाया है। इसके जिम्मेवार निगम प्रशासन के पास स्टैंड देने की अबतक ऐसी कोई योजना भी नहीं बनी है, लिहाजा स्टैंड नहीं होने से इनकी पार्किंग सड़क पर होती है। जैसे-तैसे प्रमुख सड़कों पर वाहनों की ...