मोतिहारी, नवम्बर 13 -- मोतिहारी । मतगणना केंद्र सहित वज्रगृह के आसपास सुरक्षा रहेगी। इसके लिए शहर में करीब दो दर्जन से अधिक जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया जा रहा है। सुरक्षा में 10 अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही 300 पुलिस अधिकारी रहेंगे। सुरक्षा को लेकर चार हजार जवानों की तैनाती की गई है। मतगणना केंद्र पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे। मतगणना के दौरान शहर के 56 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...