नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- बिहार के खगड़िया से पूर्णिया के बीच नई फोरलेन सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 143 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना में 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की नरेंद्र मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिलना बाकी है। अप्रूवल मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। दरअसल, लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान खगड़िया-पूर्णिया सड़क का मुद्दा उठाया। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र सबसे पिछड़ा है। वे पटना से निकलते हैं तो बेगूसराय तक फोरलेन मिलता है। खगड़िया से पूर्णिया तक सिंगल लेन रोड है। इस कारण लगातार सड़क दुर्घ...