नई दिल्ली, जनवरी 19 -- टोयोटा ने भारतीय मार्केट के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर ईवी (Urban Cruiser EV) का पहला टीजर जारी कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक SUV से कल ऑफिशियली पर्दा उठाया जाएगा। टीजर से साफ हो गया है कि इंडिया-स्पेक Urban Cruiser EV काफी हद तक उसी कॉन्सेप्ट जैसी होगी जिसे Auto Expo 2025 में दिखाया गया था। सामने की तरफ इस SUV में स्लिम LED हेडलैंप, आईब्रो-स्टाइल LED DRL, उभरा हुआ बोनट और मस्क्युलर बंपर डिजाइन देखने को मिलता है। पूरी तरह बंद ग्रिल इसे एक खास EV लुक देती है जो इसे टोयोटा की पेट्रोल-डीजल कारों से अलग पहचान दिलाती है।कुछ ऐसी है डिजाइन इसमें क्लोज्ड ग्रिल के साथ पियानो ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। फ्रंट में ADAS मॉड्यूल को भी सलीके से इंटीग्रेट किया गया है। चार्जिंग पोर्ट फ्रंट फेंडर के ऊपर दिया गया है और BEV...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.