कटिहार, सितम्बर 11 -- कटिहार , वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री बिहार द्वारा बुधवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण का जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजन हुआ। कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें 200 से अधिक पेंशनधारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। मुख्यमंत्री के संदेश और डीबीटी के जरिए बढ़ी हुई पेंशन राशि (400 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये) के अंतरण से जिलेभर में खुशी की लहर दौड़ गई। अगस्त माह में कटिहार जिले के कुल 3,09,940 पेंशनधारियों के खाते में 34,63,66,400 रुपये की राशि भेजी गई। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पेंशनधारियों के बीच 1100 रुपये का डमी चेक वितरित किया। मौके पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सहायक निदेशक यस्शवी, प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नीलम कुमारी समेत अन्...