फिरोजाबाद, जून 9 -- जिले के 400 से ज्यादा शिक्षकों को अपने स्कूल रास नहीं आ रहे। किसी के लिए स्कूल से घर की दूरी अधिक है तो किसी को अन्य कोई समस्या। इसके चलते अब यह दूसरे स्कूल की तलाश कर रहे हैं। बताते चलें कि शासन द्वारा अंर्तजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के साथ ही जिले के अंदर भी पारस्परिक स्थानांतरण किए जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन हो चुके हैं। जिले में ही किसी अन्य शिक्षक से पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 480 से ज्यादा आवेदन आए हैं। इन शिक्षकों द्वारा अपने ऑनलाइन अपने जोड़े बनाए जा रहे हैं। हालांकि अधिकांश शिक्षक पहले ही पारस्परिक स्थानांतरण के लिए साथियों से सहमति ले चुके हैं, लेकिन अब इनके द्वारा ऑनलाइन अधिकारिक स्वीकृति ली जा रही है। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद में इनके भी स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...