गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता तीन साल से अधिक समय तक गोरखपुर के जिलाधिकारी रहे कृष्णा करुणेश सुनहरी स्मृतियों के साथ विदा हो रहे हैं। वे तमाम जटिल मुद्दों का समाधान कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के विजन को धरातल पर उतारने में सफल रहे। कानून व्यवस्था की बेहतरी में भी कृष्णा करुणेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 400 से अधिक अभियुक्तों पर गैंगस्टर लगाया साथ ही 200 एकड़ लैंड बैंक तैयार करने में भी सफल रहे। गोरखपुर के डीएम रहे कृष्णा करुणेश का तबादला नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में हुआ है। गोरखपुर में लगभग 3 साल 2 महीने के कार्यकाल के दौरान वह विवादों से दूर रहे। उनके कार्यकाल में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित हुए। विभिन्न विकास परियोजनाओं के ...