लखनऊ, मई 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्कूलों के साथ अब प्रधानाचार्यों को भी निपुण पुरस्कार मिलेगा। शासन ने इस बारे में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। इसके तहत प्रदेश के 400 सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापकों को निपुण पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं निपुण घोषित किए गए विद्यालयों को प्रति विद्यालय 25000 रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। चयनित प्रधानाध्यापकों को निपुण चैम्पियन हेड मास्टर ऑफ दि डिस्ट्रिक्ट घोषित किया जाने का निर्णय किया गया है। जिन विद्यालयों के 80 फीसदी छात्र दक्ष हों तथा छात्रों की संख्या 100 से कम न हो तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम न हो ऐसे विद्यालयों को ही निपुण घोषित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...