नई दिल्ली, जुलाई 3 -- BSNL Flash Sale: बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपनी फ्लैश सेल की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। पहले यह सेल 28 जून से 1 जुलाई 2025 तक के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन अब बीएसएनएल ने घोषणा की है कि सेल 7 जुलाई तक चलेगी। सेल में कंपनी ग्राहकों को बेहद किफायती कीमत पर डेटा ऑफर कर रही है। दरअसल, सेल में मिल रहे ऑफर के तहत, ग्राहकों को केवल 400 रुपये में 400GB डेटा मिलेगा, यानी केवल 1 रुपये में 1GB डेटा मिलेगा। यह डेटा 40 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। बता दें कि यह हाई-स्पीड 4G डेटा है।बीएसएनएल का ट्वीट Too Good to End - BSNL 400GB for Rs.400 Plan Now Extended! Recharge now & enjoy massive data for 40 days. Valid till 7th July!Recharge Now : https://t.co/yDeFrwKDl1#BSNL #BSNLOffer #BSNLPlans #FlashSale #BSNL4G...