गोरखपुर, अप्रैल 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता महंगाई से कभी सब्जी का स्वाद खराब करने वाला टमाटर इन दिनों थोक में 4 से 8 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। खेत से मंडी तक पहुंचाने का भाड़ा भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है। बारिश के बाद टमाटर तेजी से तैयार हो रहा है। थोक मंडी में स्थानीय कस्बों के साथ बाराबंकी से टमाटर पहुंच रहा है। महेवा, भगवानपुर से लेकर रजही थोक मंडी में रविवार को टमाटर 4 से 8 रुपये किलो तक बिक। रजही के किसान उमेश कन्नौजिया ने बताया कि 10 डिसमिल में टमाटर की बुआई की है। बारिश होने से टमाटर की फसल जल्दी तैयार हो रही है। थोक मंडी में टमाटर 4 से 8 रुपये किलो बिक रहा है। खेत से रजही तक टमाटर ले जाने पर 300 से 400 रुपये भाड़ा खर्च हो रहा है। दो क्विंटल टमाटर बिक्री के बाद बमुश्किल 500 से 600 रुपये की बचत हो रही है। खेत क...