नई दिल्ली, जनवरी 22 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक 9 साल के लंबे समय से फरार चल रहे हत्यारे को आखिरकार दबोच लिया है। 40 साल के आरोपी मोविन खान को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रिछोहा गांव से गिरफ्तार किया गया। यह मामला दिल्ली के कंझावला इलाके का है, जहां साल 2016 के अंत में नए साल की पूर्व संध्या पर एक छोटे-से झगड़े ने एक जान ले ली थी।केवल 400 रुपये के लिए ले ली जान मोविन खान और मृतक मलखान दोनों ही कंझावला के लेबर चौक पर दिहाड़ी मजदूर थे। दिसंबर 2016 में दोनों के बीच 400 रुपये और एक मोबाइल फोन को लेकर विवाद हो गया। न्यू ईयर ईव की रात को मोविन खान चाकू लेकर मलखान से मिला। उस समय ज्यादातर साथी न्यू ईयर मना रहे थे और मलखान नशे में था। गुस्से में मोविन ने मलखान का गला रेत दिया और शव को सावदा गांव के खेत में फेंक दिया। कुछ घं...