बिजनौर, अक्टूबर 29 -- किसान उम्मीद लगाए बैठे थे कि गन्ने के दाम बढे़ंगे। सरकार किसानों की उम्मीद पर खरी उतरी और गन्ने के दामों में 30 रुपये प्रति कुंतल का इजाफा कर दिया। गन्ने के दाम 400 रुपये कुंतल होने पर किसानों को राहत मिली है। गन्ने के दाम 370 रुपये कुंतल से बढ़कर 400 रुपये कुंतल हो गए हैं। गन्ने के दाम चीनी मिल चलने से पहले घोषित होने से किसानों में खुशी है। काफी किसान गन्ने के घोषित दामों से खुश नजर आए तो कुछ किसान इसे नाकाफी बता रहे हैं। किसानों का कहना है कि महंगाई को देखते हुए गन्ने के दाम 400 के पार होने चाहिए थे। वहीं किसानों ने कहा कि गन्ने के दाम 400 रुपये कुंतल हो गए हैं। अब सरकार अगले साल भी गन्ने के दामों में इजाफा करेंगी। गन्ने के दाम बढ़ने से किसानों को राहत मिलेगी। गन्ने के दाम 30 रुपये कुंतल बढ़ाए जाने पर किसानों से बात ...