नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक हो गई है। पिछले पांच दिनों से प्रदूषण का स्तर 350 AQI के आसपास बना हुआ है। दीवाली के बाद के धुएं और धूल ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। निवासियों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इस बीच दिल्ली के वायु गुणवत्ता आंकड़ों (AQI readings) को लेकर भ्रम पैदा हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) AQI को 400 से नीचे बता रहा है,वहीं IQAir जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों ने उन्हीं क्षेत्रों में यह स्तर 2,000 से अधिक दर्ज किया है। उदाहरण के लिए दीवाली की रात 12:30 बजे सिरी फोर्ट में CPCB ने 272 AQI दर्ज किया,जबकि IQAir ने 2,449 दर्ज किया। इस जबरदस्त अंतर ने दिल्लीवासियों को हैरान कर दिया। यह असमानता दिल्ली-एनसीआर में वास्तविक AQI को लेकर अनिश्चितता को उजाग...