शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- कलान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सत्यपाल सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि चेयरमैन हरनारायण गुप्ता व विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के बाद मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटने के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के बाद खेल शपथ से शुरू हुआ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत व स्वागत गीत कंपोजिट कन्या विद्यालय कलान की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।400 मीटर की बालिकाओं की विशिष्ट स्पर्धा दौड़ में खजुरी की कसक प्रथम, कलान की अनामिका द्वितीय और खजुरी की कामिनी तृतीय स्थान पर रहीं।जूनियर स्तर के बालिका वर्ग प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में स्वाती भुन्नीखेड़ा प्रथम, सविता कुबेरपुर द्वि...