हरदोई, नवम्बर 20 -- अतरौली। बीवीएम इण्टर कालेज भरावन के मैदान में गुरुवार को जूनियर प्राइमरी और संविलयन विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने दीप जलाकर किया। जूनियर स्तर में 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में रंजीत प्रथम व बालिका वर्ग में सुभी प्रथम रहीं। खो खो बालक वर्ग में खसरौल प्रथम रहा। वहीं खो खो बालिका वर्ग में लालपुर बंजरा टीम प्रथम रही। अन्ताक्षरी में भटपुर कटका टीम विजेता रही। हिन्दी सुलेख में मनोज प्रथम, रांची द्वितीय, मोहम्मद कैफ तृतीय रहे। अंग्रेजी सुलेख में सुरिची प्रथम रही। कबड्डी बालिका वर्ग में बेरवा प्रथम रही। बालक वर्ग में माझगांव टीम प्रथम रही। लम्बीकूद बालिका वर्ग में सुभी प्रथम रही। बालक वर्ग में विनीत प्रथम आया। चक्का फेंक में आयुष प्रथम गोला फेंक में आयूष प्रथ...