मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- पिकेट इंटर कालेज में आयोजित की जा रही तहसील स्तरीय शैक्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन छात्राओं ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के 400 मीटर बाधा दौड़ में लवी व 100 मीटर दौड़ में अन्तिम ने बाजी मारी । प्रतियोगिता को सफल बनाने में खतौली तहसील के समस्त इंटर कालेज के शारीरिक प्रशिक्षक शिक्षकों एवं तहसील क्रीडा प्रभारी प्रदीप लाल, विकास मोतला, शुभम पाल, विकास गौरव, विरेन्द्र सिंह, कृष्णपाल, विक्रांत चौधरी, रविन्द्र सिंह अरविन्द एस लाल, अशोक कुमार, जया लक्ष्मी, आकांक्षा मित्तल, गरिमा, नीतू जैन आयशा का विशेष सहयोग रहा। 100 मीटर बाधा दौड़ (सीनियर वर्ग) प्रतियोगिता में श्री देवी मन्दिर कालेज की अन्तिम ने प्रथम स्थान, प्रीति ने द्वितीय स्थान निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बाधा दौड़ (जूनियर वर्ग) प्रतियोगिता म...