अररिया, जून 10 -- कटिहार डिवीजन को 27 जोड़ी मिलेगी मेमो ट्रेन, बिजली पर दौड़ेगी डीजल ट्रेन अधिकारियों के साथ डीएम ने किया जोगबनी-कटिहार रेलखंड का सेफ्टी निरीक्षण फारबिसगंज, निज संवाददाता। सोमवार को एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ जोगबनी कटिहार रेलखंड का सेफ्टी निरीक्षण किया। इस दौरान पीट लाइन सहित कई परियोजनाओं को बारीकी से खंगाला। ट्रेनों के समय सारणी, मेमू ट्रेनों के परिचालन सहित विभिन्न बिंदुओं को विस्तार से बताया ।सीनियर डीएसओ अमित सिंह, सीनियर डीईएन 2 शुभंकर ,डीईई /टीआरडी विवेक कुमार के अलावा स्थानीय अधिकारियों में सीजीएस अक्षय कुमार, स्टेशन प्रबंधक मनोज झा, आरपीएफ प्रभारी उमेश सिंह ,सीटीआई रविंद्र कुमार आदि भी डीआरएम के साथ थे। इस मौके पर डीआरएम ने बताया कि फारबिसगंज स्टेशन के प्लेटफार्म के शेड में...