गंगापार, नवम्बर 7 -- करछना के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आठ खेल विधाओं में सैकड़ों बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। उद्घाटन विधायक पीयूष रंजन निषाद ने किया, जबकि समापन ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्र द्वारा किया गया। शुक्रवार को मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, करछना में खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कबड्डी और बैडमिंटन सहित आठ खेल विधाओं में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने किया। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास औ...