मेरठ, जनवरी 7 -- सरूरपुर। कस्बा हर्रा स्थित गुडविन इंटर कॉलेज में मंगलवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों एवं मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर की गई। बालक वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता व बालिका वर्ग में कुर्सी दौड़ हुई। दोनों ही वर्गों में प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग से रूमान प्रथम, शाहरुख द्वितीय और सादिक तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, बालिका वर्ग में नाहिद प्रथम, अक्शा द्वितीय व रुखसार तृतीय रही। कुर्सी दौड़ में बालिका ग्रुप एक में नाहिद, ग्रुप 2 में सानिया, ग्रुप 3 में उजमा, ग्रुप 4 में हुमैरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय समूह के चेयरमैन डीएम चौहान, भारत भूषण, सल...