कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सांसद-विधायक खेल स्पर्धा 2025 के दूसरे चरण में कैंट विधानसभा क्षेत्र में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। गुरुवार को कैंट और ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबले खेले गए। 600 से अधिक खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में भागीदारी की। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह और पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने किया। 200 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में अलीशा प्रथम रहीं। जबकि बालक वर्ग में मोहम्मद शीरान ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में नवीन सरताज विजेता बने। 1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में तेज प्रकाश तिवारी प्रथम स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में उमेर प्रथम, आशुतोष द्वितीय औ...