रुडकी, अक्टूबर 12 -- खानपुर में तीन दिन से चल रही ब्लॉक स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। समापन से पहले अंडर 14 बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में गुनगुन और 200 मीटर में करीना ने पहला स्थान पाया। इन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राजेश पायलट स्टेडियम, खानपुर में ब्लॉक स्तर की 3 दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता कराई जा रही थी। रविवार को तीसरे दिन प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। इससे पहले अंडर 14 आयु वर्ग की बालिकाओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता हुई। खानपुर ब्लॉक के खेल समन्वयक मांगेराम मौर्य ने बताया कि अंडर 14 बालिका की 400 मीटर दौड़ में गुनगुन पहले, करीना दूसरे, आरती तीसरे स्थान पर रही हैं। जबकि 200 मीटर दौड़ में करीना ने प्रथम, बुलबुल ने द्वितीय और मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अव्वल आने वाले इन बच्चों को जीत के...