कानपुर, दिसम्बर 7 -- युवा कल्याण विभाग की ओर से चल रही सांसद-विधायक खेल स्पर्धा के तहत महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ उप्र विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। एक्सिस कॉलेज तथा आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज में एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 400 मीटर दौड़ के जूनियर वर्ग में अंतिमा यादव प्रथम और सरोजिनी द्वितीय रहीं। सब-जूनियर बालक वर्ग में अर्पित कुमार ने पहला और ऋषभ पाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के सब-जूनियर वर्ग में आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही और बालिका वर्ग में भास्करानंद इंटर कॉलेज की टीम चैम्पियन बनी। वॉलीबाल के जूनियर बालिका वर्ग में अंशिका सिंह, प्रिया यादव, सौम्या विश्वकर्मा, जानवी, सजल और खुशियाल सिंह ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। 100 मी...