उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। शहर के आईटीआई संस्थान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में उन्नाव आईटीआई टीम विजयी रही, वहीं हसनगंज की टीम ने खो-खो में बाजी मारी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में हसनगंज, फतेहपुर चौरासी, बीघापुर, पुरवा और शहर के आईटीआई की टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में चंदेर ने बाजी मारी। वहीं बालिका वर्ग में ज्योति यादव अव्वल रहीं। 100 मीटर बालक वर्ग में दुर्गेश सबसे तेज दौड़े, जबकि बालिका वर्ग में शैलजा विजयी रहीं। कबड्डी में उन्नाव आईटीआई ने जीत हासिल की। खो- खो में हसनगंज टीम बाजी मारी और क्रिकेट में उन्नाव की टीम ने जीत हासिल की। सभी विजयी खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य अवनींद्र कुमार पांडेय ने प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस...