बलिया, नवम्बर 28 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र मनियर के ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि प्राशिसं के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ल और खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर शुरुआत कराई। प्रतियोगिता में 50 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रावि हथौज के अमित और बालिका वर्ग में प्रावि भागीपुर के किंगज प्रथम स्थान पर रहे। 100 तथा 200 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय उदईपुर के सचिन व बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय छितौनी के बंटी प्रथम रहे। 400 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय उदईपुर के प्रिंस व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव के प्...