हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 25 -- राज्य में संगठित अपराध से जुड़े माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त रहेगी। इनमें बालू, शराब से लेकर जमीन माफिया तक शामिल हैं। ऐसे 400 माफियाओं को चिह्नित कर लिया गया है, जिनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। इनमें न्यायालय से दो पर कार्रवाई की मंजूरी भी मिल चुकी है। मंगलवार को नवनियुक्त गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सरदार पटेल भवन स्थित गृह विभाग मुख्यालय में कार्यभार संभालने के बाद इसकी घोषणा की। सोशल मीडिया पर गाली-गलौज अब बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसे किसी भी शख्स पर बिहार पुलिस कार्रवाई करेगी। गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जिस सुशासन की स्थापना की और उसे आगे बढ़ाया, उसे ही आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सुशासन, माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई और स्पीडी ट्रायल को अपनी तीन मुख्य प्राथमिकताए...