रामगढ़, नवम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ स्वास्थ्य को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए 11- 13 नवंबर तक तीन प्रखंडों गोला़, चितरपुर और दुलमी में 'पोषण किट वितरण कार्यक्रम' का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल), दरभंगा हाउस, रांची के सहयोग और एसआर शिक्षण समिति, ओदार वाराणसी के सौजन्य से आयोजित हुआ। तीन दिनों तक चले इस विशेष अभियान का संचालन विकास तिवारी और अभिषेक पाठक ने किया। उनके नेतृत्व और टीम की सक्रिय भागीदारी के परिणामस्वरूप कुल 400 गर्भवती महिलाओं तक पोषण किटें पहुंचाई गईं। इन किटों में आवश्यक पोषक तत्वों से युक्त सामग्री शामिल रही, जो मां और गर्भस्थ शिशु के स्वस्थ विकास के लिए आवश्यक मानी जाती है। स्थानीय ग्रामीण समुदाय में इस कार्यक्रम का खूब स्वागत हुआ। क...