बिहारशरीफ, मई 6 -- फोटो: उपकरण वितरण: इस्लामपुर के सरथुआ में मंगलवार को बुजुर्गों को उपकरण सौंपते सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक राकेश रौशन व अन्य। इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सरथुआ गांव में मंगलवार को केंद्र सरकार की बायोश्री योजना के तहत 400 बुजुर्गों के बीच 2539 प्रकार के सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए गए। नालंदा आसरा संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। करीब एक महीने पहले आलिमको के विशेषज्ञों की टीम ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की चिकित्सकीय जांच की थी। इसमें कान की समस्या, घुटनों का दर्द, कमर व गर्दन की तकलीफ तथा चलने-फिरने में परेशानी जैसे पहलुओं का परीक्षण किया गया था। जांच के आधार पर मंगलवार को व्हील चेयर, कमर व घुटने का बेल्ट, वॉकिंग स्टिक, कान की मशीन, कमोड चेयर, सिलिकॉन कुशन समेत कई सहायक उपकरण वितरित किए ...