बस्ती, अप्रैल 2 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सोनहा थाने के पिपरहिया गांव के सीवान में गेहूं के डंठल में लगी आग बुझाने के दौरान फॉयर टेंडर खुद आग की चपेट में आ गया। छोटे फॉयर टेंडर में लगे पर्दे में अचानक आग लग गई और गाड़ी जलने लगी। फॉयर कर्मियों ने तत्काल पानी डालकर आग बुझाई। फॉयर टेंडर के इंजन को जलने से बचा लिया गया। गांव के सीवान में आग लगने की सूचना पर फॉयर टेंडर वहां पहुंचा था। आग बुझाने के दौरान फॉयर टेंडर का इंजन बुझ गया। इधर आग की लपटें फॉयर टेंडर तक पहुंच गई और वाहन का पर्दा जलने लगा। वाहन चालक गाड़ी से कूदकर बाहर भागा। फॉयर के दस्ते ने पानी की बौछार कर फॉयर टेंडर को जलने से बचा लिया। आग से लगभग 400 बीघा गेहूं का डंठल जला है। घघौवा संवाद सूत्र के अनुसार परसरामपुरा थानाक्षेत्र के बड़ौरा गांव में नंदलाल चौहान ने सोमवार देर शाम अपने ख...