रामपुर, अप्रैल 24 -- अजीमनगर एवं गंज क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद लगी भीषण आग तीन गांव के 400 बीघा जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। आग से गेहूं की नरई के साथ हजारों पेड़ जलकर बर्बाद हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेट को भी मौके पर बुला लिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गेहूं की नरई जलने से किसानों के सामने भूसे की समस्या खड़ी हो गई है। बुधवार को आग लगने की घटना सबसे पहले मिलक आरिफ गांव में हुई। आग की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की। लेकिन दूसरी साइड से आग आंगा के जंगल में भी फैल गई। दोनों गांव की सैकड़ो बीघा जमीन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड के साथ ...