मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 30 -- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उप्र सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी को नाकाफी बताया। कहा कि गन्ने का मूल्य अभी भी हरियाणा से कम है और सरकार को चाहिए था कि वह उसे 400 पार ले जाते। उन्होंने योगी सरकार से आगामी विस चुनाव के मद्देनजर भविष्य में गन्ना मूल्य में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर 450 रुपये गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गन्ना मूल्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि को कम बताते हुए सरकार से चुनाव से पहले और बढ़ोत्तरी करने की मांग की । राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बार लोकसभा सीट 400 पार पर तंज कसा। कहा कि ये तो किसानों के साथ भी...