नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- जन सुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दिया है। 400 पन्नों के इस चार्जशीट में 40 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। मजिस्ट्रेट ने अंतिम रिपोर्ट पर संज्ञान लेने के बाद मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर तय की है। दिल्ली पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित अपने कैंप कार्यालय में 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मजिस्ट्रेट अदालत में लगभग 400 पृष्ठों का आरोपपत्र दायर किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई और उसके दोस्त सैयद तहसीन रजा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत विभिन्न अपराधों के लिए आरोपपत्र दाखिल किया गया है। इसमें हत्या का प्रयास, ह...