पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्कूल के हाल में कैंप लगाकर 400 नए शिक्षकों की सेवा पुस्तिका खोला गया। कैंप में हाई स्कूल व प्लस-2 हाई स्कूलों के नए शिक्षकों की सेवा पुस्तिका खोला गया। जिला शिक्षा स्थापना समिति के पारित आदेश के आलोक में 51 शिक्षकों की वरीय वेतनमान की इंट्री सेवा पुस्तिका में गई तथा 251 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षकों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस कारण एक छत के नीचे कैंप लगाया गया। शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं को अपडेट किया गया है। उनका प्रयास है कि शिक्षकों को स्कूल छोड़कर किसी कार्य के लिए कार्यालय नहीं आना पड़े। इस कारण इस कैंप का आयोजन किया गया है, ताकि सेवा पुस्तिका से ...