सोनभद्र, जुलाई 26 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत घोरावल में बीते दिन दिनों से 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है। इससे आधे बाजार में अंधेरा छाया हुआ है। नगर के लोग मोबाइल चार्जिंग और लैपटॉप चार्जिंग के लिए परेशान है। सारी रात अंधेरे में रहने के लिए विवश हो रहे हैं। इस समस्या की तरफ विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। बिजली समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि घोरावल नगर पंचायत के थनहवा तालाब के पास लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बृहस्पतिवार की सुबह आकाशीय बिजली के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। विभागीय कर्मचारियों की तरफ से गुरुवार को रिपेयरिंग किया गया। मगर लाइट चालू नहीं हो सका। शुक्रवार को मंडल मुख्यालय मिर्जापुर से 400 केवीए का ट्रांसफार्मर मंगवाया गया। मगर चार्जिंग में लगाने के बाद हिट हो...