ललितपुर, फरवरी 27 -- फोटो- 3 कैप्सन- चांदमारी मैदान पर बनी पानी की टंकी 400 की जगह 300 एमएम डाया के डाले पाइप, करोड़ों का बंदरबांट ललितपुर पुनर्गठन पाइप पेयजल योजना में जिम्मेदारों ने मिलकर किया बड़ा खेल 34 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से मूर्त रूप दी गयी थी पाइप पेयजल योजना ललितपुर। बुंदेलखंड स्थित अतिपिछड़े जनपद ललितपुर में अरबों खर्च के बाद भी पानी की समस्या यूं ही नहीं बनी रही। इसके लिए ठेकेदारों से मिलकर भ्रष्टाचार करने वाले अफसर जिम्मेदार हैं। लगभग 34 करोड़ से तैयार ललितपुर पुनर्गठन पाइप पेयजल योजना में भी इस जुगलबंदी ने 400 की जगह 300 एमएम डाया के पाइप पाइप डालकर करोड़ों का खेल कर दिया। नगर पालिका परिषद दायरे में गर्मी के समय नेहरू नगर, जुगपुरा, सदनशाह, चांदमारी आदि मुहल्ले पानी के लिए तरसते आए हैं। भूगर्भ जलस्तर नीचे सरकने से हैंडपंप, जेट...