भभुआ, जून 26 -- पेज चार की खबर 400 किलो बीज़ 200 किसानों के बीच निशुल्क वितरित किया गया कृषि वैज्ञानिकों द्वारा धान की खेती की तकनीक पर विस्तृत प्रकाश डाला गया किसानो को उन्नत खेती के बारे में कृषि वैज्ञानिको द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी अधौरा,एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र कैमूर अधौरा के सभागार में बिहार कृषि विश्वविद्यालय साबौर से वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर के. के. प्रसाद एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रकाश धान का प्रभेद 2065,साबौर नरेंद्र,साबौर कुंवर, संभा सब लगभग 400 किलो बीज़ 200 किसानों के बीच वितरित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर सदानंद राय, वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह,डॉक्टर मनीष कुमार, नीरज कुमार चौधरी के साथ मिलकर बीज का वितरण अधौरा के विभिन्न गांव के किसानो को कम अवधि का, कम पानी वाला बीज जो इस क्षेत्र ...