धनबाद, फरवरी 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सौरभ सिंघल और उनके पार्टनर्स पर जीएसटी चोरी का मामला लगातार बड़ा होता जा रहा है। 25 फर्जी कंपनियों के नाम पर 150 करोड़ रुपए की हुई गड़बड़ी बढ़कर 400 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। फर्जी कंपनियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। कई नए नाम भी सामने आए हैं। शुक्रवार को शुरू हुई डीजीजीआई जमशेदपुर की टीम की छापेमारी दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। छापेमारी में शामिल अधिकारियों की मानें तो हवेली अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303, 505 और 901 में छापेमारी के दौरान सिंघल के पार्टनर शिवम सिंह की पांच-छह नई फर्जी कंपनियों का पता चला है। इसके अलावा एक अन्य पार्टनर मिथिलेश सिंह उर्फ सोनू सिंह की सरायढेला गोल बिल्डिंग स्थित वृंदावन कॉलोनी के पास भगवती इंटरप्राइजेज और भगवती माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का भी पता च...