लखनऊ, फरवरी 14 -- शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय ने शुक्रवार को कांकर वाली कोठी (हलवासिया बिल्डिंग) हज़रतगंज की पैमाइश व सीमांकन कराया। शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय, एलडीए तथा सदर तहसील की संयुक्त टीम ने इसकी पैमाइश करायी। सीमांकन कराने के साथ शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय ने अपनी जमीन पर शुक्रवार को ही विभिन्न जगहों पर बोर्ड लगा दिया। शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय को पता चला है कि शर्तों का उल्लंघन कर शत्रु सम्पत्ति का कुछ हिस्सा बेच दिया गया है। मामले में अभिरक्षक कार्यालय जल्दी निबंधन कार्यालय से रजिस्ट्री की प्रति निकलवाकर कार्यवाही करेगा। हजरतगंज स्थित शत्रु संपत्ति गाटा संख्या 91, कांकर वाली कोठी (हलवासिया बिल्डिंग) का संयुक्त सर्वेक्षण, पैमाइश एवं सीमांकन शुक्रवार को किया गया। उक्त संपत्ति को वर्ष 1938 में राजा महमूदाबाद...