नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बजट पेश करने के बाद तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर नए परिसर के लिए 400 एकड़ भूमि की पहचान और आवंटन करने का अनुरोध किया है। नई जेल में 8,000 कैदियों को रखने की क्षमता होने की संभावना है। इस संबंध में कुछ दिन पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली सरकार के भूमि एवं भवन विभाग को आधिकारिक पत्र भेजा गया था। पत्र में, तिहाड़ प्रशासन ने 5,000 से 8,000 कैदियों को रखने की क्षमता वाली नई जेलों के निर्माण के लिए भूमि की तुरंत जरूरत पर जोर दिया है। यह कदम मौजूदा जेल सुविधाओं पर गंभीर दबाव को कम करने के लिए आवश्यक माना जाता है, जो पहले से ही क्षमता से कहीं अधिक काम कर रही हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि नरेला में हाई सिक्योरिटी वाली जेल के निर्माण की परियोजना से कैदियों की अधिक ...