शामली, जनवरी 28 -- शामली में गढ़ीपुख्ता पुलिस ने चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर सहित दो मादक पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 40 लाख 80 हजार रुपये कीमत की 204 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार डीआईजी सहारनपुर के निर्देश पर जनपद पुलिस ने आपरेशन सवेरा अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ का अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत गढ़ीपुख्ता पुलिस मंगलवार देर रात यूनुसपुर पुलिया पर चेकिंग के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 204 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तस्करों ने अपने नाम महसूब पुत्र रहमत निवासी गांव पलठेड़ी थाना गढ़ीपुख्ता और महराब पुत्र इरशाद ...