रांची, फरवरी 27 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हिनू स्थित शाखा में संचालित झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड (जेयूयूएनएल) के खाते से फर्जीवाड़ा के जरिये 40.50 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी के मामले के मुख्य आरोपी डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह निवासी लोकेश्वर साह (44 वर्ष) मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी निकला है। वह इस मामले में वाराणसी में जेल भी जा चुका है। वहीं से निकलने के बाद उक्त घटना का अंजाम दिया। सीआईडी ने आरोपी के खिलाफ उक्त आरोप में तीन अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। सीआईडी कांड संख्या 44/2024 मामले में गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एनडीपीएस केस में वाराणसी जेल में बंद था। वर्तमान में वह उक्त फर्जीवाड़े में बीते 10 अक्तूबर से न्यायिक हिरासत में है। आरोपी ने धोखाधड़ी से राशि को गलत बैंक खाते में स्थानांतरित ...