नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, पूर्वोत्तर असम में निचले क्षोभमंडल स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके कारण 19-24 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 7 दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि 19 और 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली के साथ बारिश हो चकती है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं, एक और एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित...