गोरखपुर, जुलाई 12 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में विक्रम सिंह मजीठिया की जांच करने आई पंजाब टीम 40 हजार पन्ने का रिकॉर्ड लेकर शुक्रवार को वापस लौट गई। टीम ने करीब एक सप्ताह तक सरैया डिस्टिलरी में जांच कर दस्तावेजों को जुटाया। कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद लौट गई। पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया पर दर्ज आय से अधिक सम्पत्ति मामले की जांच के लिए पांच जून को पंजाब विजिलेंस की टीम सरैया डिस्टिलरी पहुंची थी। हालांकि यह टीम गोरखपुर में 4 जून की रात में ही पहुंच गई थी। डिस्टिलरी में मौजूद विक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े अभिलेखों की खोज में सभी मुख्य अभिलेखों को टीम ने खंगाला और जरूरत के मुताबिक अभिलेखों की फोटो कॉपी कराई। विजिलेंस टीम की यह जांच अत्यंत गोपनीय रही। ...