बिजनौर, अक्टूबर 14 -- गन्ना विभाग जिले में फरवरी से शुरू होने वाली गन्ना बुवाई के दौरान करीब 40 हजार हेक्टेयर में ट्रैंच विधि से गन्ना बुवाई कराएंगा। ट्रैंच विधि से गन्ना बुवाई होने से किसानों को गन्ने की फसल का उत्पादनल बढ़ेगा तो गुलदार से सुरक्षा भी होगी। वर्ष 2023 से आज तक गुलदार जिले में 35 लोगों को हमला कर मार चुका है। जिले में 400 से अधिक गुलदार गन्ने के खेतों में छिपे हैं। गन्ना विभाग जिले में किसानों को ट्रैंच विधि से गन्ना बुवाई कराने पर जोर दे रहा है। गन्ना विभाग का फरवरी में होने वाली गन्ना बुवाई को लेकर करीब 40 हजार हेक्टेयर रकबे में टै्रंच विधि से गन्ना बुवाई कराने का लक्ष्य है। ट्रैंच विधि से गन्ना बुवाई होने पर गन्ने की पैदावार बढ़ेगी तो साथ ही गुलदार से किसानों की सुरक्षा होगी। गन्ना विभाग किसानों को ट्रैंच विधि से गन्ना बु...