लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शीशम के तीन रोग ग्रस्त पेड़ को काटने की अनुमति दिए जाने के एवज में 40 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में एक रेंजर व वन दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उप्र सतर्कता अधिष्ठान की ओर से लखीमपुर खीरी के लुधौरी रेंज के रेंजर गजेन्द्र बहादुर सिंह व वन दरोगा राजेन्द्र कुमार वर्मा को घूस लेते पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता की ओर से उप्र सतर्कता अधिष्ठान से शिकायत की गई कि गंगाबेहड़ गांव में उसके खेत के गाटा संख्या-1130 में शीशम के तीन पेड़ लगे हुए हैं, जो रोग ग्रस्त होने के कारण काटने योग्य हैं। परमिट बनवाने की फाइल को रेंजर गजेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रति पेड़ स्वीकृति परमिट के लिए छह हजार रुपये और तीन पेड़ के कुल 18 हजार रुपये और लकड़ी की निकासी के लिए 30 हजार रुपये की घूस देने की मांग की। शिकायतकर्ता ने ज्यादा ...