एटा, नवम्बर 27 -- एसआईआर सर्वे में करीब 40 हजार मतदाता ऐसे मिले जिन्होंने एटा जनपद से अपना वोट कटवा लिया। यह अब दूसरे शहरों के मतदाता हो गए। बीएलओ की ओर से संपर्क किए जाने के बाद इन्होंने वोट बनवाने से मना कर दिया। अभी तक करीब बीस हजार मतदाता ऐसे मिले जिनका निधन हो चुका है। एक अनुमान के मुताबिक करीब आठ से दस फीसदी वोट एसआईआर के बाद कम हो जाएगा। बीएलओ की ओर से चल रहे एसआईआर के तहत घर-घर बीएलओ पहुंच रहे है। घरों पर दी गई दस्तक के बाद करीब 40 हजार मतदाताओं ने एटा में वोट बनवाने से मना कर दिया। इन्होंने अपने नए ठिकानों पर वोट बनवाना बेहतर माना हैं। इससें सबसे अधिक मतदाता शहर के बताए जा रहे हैं। एटा सदर विधान सभा क्षेत्र से 12500 से अधिक वोटर चले गए। जबकि अलीगंज विधान सभा क्षेत्र से करीब नौ हजार, मारहरा विधान सभा क्षेत्र से करीब दस हजार तथा जल...